बीए के बाद एमबीए
बीए के बाद अगर आप एमबीए करना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि क्या यह किया जा सकता है तो इसका एक सीधा सा जवाब है जी हां आप b.a. करने के बाद एमबीए कर सकते हैं और अपना कैरियर अच्छा बना सकते हैं अब बात आती है कि बीए के बाद एमबीए कैसे करें क्या यह करना अच्छा होगा इसको करने के बाद एक अच्छी सैलरी हमें मिल सकती है क्या हम बीए के बाद एमबीए कर सकते हैं बीए के बाद एमबीए करने में कितना समय लगेगा ऐसे बहुत सवाल मन में उठते हैं इन्हीं सवालों के जवाब इस पोस्ट में मैं आपको देने वाला है
सीधा सा जवाब दूंगा आपको कि बीए के बाद अगर आप एमबीए करना चाहते हैं तो यह एक अच्छी पहल है क्योंकि कहा जाता है कि देर से आए पर दुरुस्त आए अगर आपने b.a. किया है हो सकता है उस समय आप को ज्ञान ना रहा हूं और आप ने दिए कर लिया पर आज आपकी स्थिति कुछ और है और आप एमबीए करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है
बीए के बाद एमबीए करने में 2 वर्ष का समय लगता है और यह थोड़ा आपके लिए कठिन हो सकता है परंतु अगर आपने b.a. इंग्लिश सब्जेक्ट से किया है तो आपके लिए इतना कठिन नहीं होगा परंतु बिना कठिनाई के कुछ भी प्राप्त नहीं होता इसलिए आप अपने मन को अपने दिमाग को इसलिए पूरी तरीके से तैयार कर लीजिए कि एमबीए में आपको b.a. के मुकाबले डबल मेहनत करनी होगी और एक बार आप या डबल मेहनत कर लिए तो उसे तो आप एक अच्छे संस्थान में एक अच्छे पोस्ट पर अच्छी सैलरी के साथ कार्यरत हो सकते हैं और अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं
बीए के बाद अगर आप एमबीए करते हैं और नौकरी प्राप्त कर लेते हैं तो आपका साला ना आए 3,00,000 से लेकर के आपकी योग्यता अनुसार 10,00,000 या इसके ऊपर भी हो सकती हैं