ba ke baad software engineer kaise bane |
बहुत से बच्चे बी ए करने के बाद यह सोचते हैं कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बन सकते हैं तो आज के समय में मैं आपको बताना चाहूंगा कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना बहुत आसान हो चुका है क्योंकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर उसे कहा जाता है जो कंप्यूटर का कोड लिख सकें
वैसे तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए बीटेक में प्रवेश लेकर के बकायदा 4 साल की पढ़ाई की जाती है परंतु आज के समय में अगर आपको बिल्कुल भी कोडिंग की जानकारी नहीं है फिर भी बहुत से ऐसे संस्थान हैं और कुछ बड़े-बड़े कंपनियों में काम किए कर्मचारियों जिनको अनुभव है वह 6 महीने से लेकर के साल भर तक का कोर्स ऑफर करते हैं जहां पर वह आपको किसी एक कोडिंग लैंग्वेज को सिखा देते हैं
जैसे जावा , पाइथन, एचटीएमएल, सीएसएस, html5, कोटलीन आदि
यह शॉर्ट टर्म के कोर्सेज इस तरीके से डिजाइन किए गए होते हैं कि आपको इंडस्ट्री में एक्चुअल कैसे काम करना है वास्तविक तौर पर आप से क्या काम लिया जाता है उसके बारे में जानकारी देते हुए कोडिंग करने के बारे में बताया था साथ ही साथ कुछ प्रोजेक्ट्स भी कराया जाते हैं जिससे आपको अनुभव भी हो जाए कार्य करने का
इतना ही नहीं यह शॉर्ट टर्म कोर्स कराने वाले संस्था या अनुभवी कर्मचारी आपको फ्री में यह कोर्ट करने का ऑफर करते हैं और जॉब लगने के बाद ही आपसे पैसे देने की मां करते हैं और यह दावा भी करते हैं कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में कोर्स को पूरा करने के बाद आपका प्लेसमेंट करा दिया जाएगा
तो अगर आप b.a. कर रहे हैं और आपकी इच्छा हो गई है कि अब आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने तो आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने से कोई रोक नहीं सकता और इसके लिए बहुत सारे कोशिश तो आप उसका चुनाव भी कर सकते हैं