ba ke baad iti kar sakte hain |
अगर आप b.a. करने के बाद आईटीआई करने का सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा अवसर आपके कैरियर के लिए हो सकता है क्योंकि बीए के अंतर्गत आप विषय के ज्ञान को जानते हैं जबकि किसी के काम को करने के लिए आपको उस काम के टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए जोकि आईटीआई के शिक्षा के अंतर्गत आपको दी जाती है
अगर आप b.a. करने के बाद आईटीआई करना चाहते हैं तो आप आईटीआई कर सकते हैं परंतु आपको आईटीआई में दाखिला b.a. के आधार पर नहीं बल्कि दसवीं के आधार पर दिया जाएगा जिसमें आपका विषय गणित और विज्ञान का होना जरूरी है
आईटीआई कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमें सेमेस्टर परीक्षाएं होती है और इस कोर्स के अंतर्गत आपको किसी एक पर्टिकुलर काम के लिए योग्य बनाया जाता है अब यह काम कई तरीके के हो सकते हैं जैसे मोटर मैकेनिक ड्राफ्ट में इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स कोपा वेल्डर कारपेंटर डीजल मैकेनिक स्टेनोग्राफर आदि
अब इन सब में से किसी एक में प्रवेश ले कर के उसके कामों को या उसमें उस क्षेत्र में काम करने के तरीके को समझ वह जान सकते हैं और आसानी से अपनी जीविका के लिए खुद भी बिजनेस करके आमदनी कर सकते हैं या फिर नौकरी पा सकते हैं और आपके पास तमाम नौकरी के अवसर खुल जाते हैं
आज के समय में तो आईटीआई का बोलबाला चल रहा है बहुत सारी कंपनियां आईटीआई के छात्रों को तेजी से हायर कर रहे हैं इसलिए यह कोर्स आपको फायदा पहुंचा सकता है आपको रेलवे में लोको पायलट बनने का भी अवसर प्रदान करेगा क्योंकि लोको पायलट बनाने के लिए जो आवेदन मांगे जाते हैं उसमें आईटीआई को मिनिमम पात्रता के रूप में मांगा जाता है