B.a. करने के बाद अगर आपका अब मूड बन रहा है कि आपको मेडिकल लाइन में जाना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए और आपका प्रश्न है कि b.a. करने के बाद क्या डॉक्टरी लाइन में जाया जा सकता है या मेडिकल लाइन में जा सकता है इसका सीधा सा जवाब मैं आपको यह देना चाहूंगा कि ना मुमकिन तो नहीं है पर बड़ा मुश्किल है 

और यह कहे कि बीए के आधार पर अगर आप डॉक्टरी लाइन में जाना चाहते हैं या मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तो इसका तो सीधा जवाब है कि नहीं

 मेडिकल लाइन की पढ़ाई करने के लिए आपको बायोलॉजी विषय का थोड़ा-बहुत ज्ञान होना चाहिए जो आपके कक्षा 12वीं में लिए गए विषयों के आधार पर निर्धारित होता है अगर आपने दसवीं के बाद 11वीं और 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से पढ़ाई करी है और किसी कारण बस आप ने दिए कर लिया और अब आपका मन है कि आप मेडिकल लाइन में जाए तो आप ऐसा कर सकते हैं परंतु  आपको इसके लिए डिप्लोमा कोर्सेज करने होंगे मेडिकल लाइन के जैसे  बी फार्मा, डी फार्मा, बीएससी नर्सिंग, एएनएम,  जी एन एम |

इन कोर्स में दाखिला आपको 12वीं में बायोलॉजी विषय के पढ़े जाने के आधार पर हो जाएगा और एक कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल लाइन से सीधा जुड़ जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published.