इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि क्या बी ए करने के बाद हम बैंक में नौकरी पा सकते हैं या बैंक की नौकरी लग सकती है और अगर हां तो कैसे लगेगी | बैंक में नौकरी पाने के लिए हमें क्या करना होगा क्योंकि होता है ऐसा है कि बैंक में नौकरी करने के लिए कॉमर्स से पढ़ें छात्रों को ही अच्छा माना जाता है परंतु अगर आपने  बीए कर लिया है और अगर आपका मन है कि आप बैंक में नौकरी करें तो बिल्कुल भी ना घबराए

B.a. करने के बाद आप स्नातक की उपाधि प्राप्त कर लेते हैं जो कि बैंक में नौकरी पाने के लिए योग्य होते हैं बैंक में क्लर्क के पोस्ट पर बहुत सारी भर्तियां निकलती रहती हैं समय-समय पर जो कि स्नातक तक की डिग्री मांगती है चाहे वह विषय कोई भी हो हां एक बात का ध्यान रखना होता है कि यह स्नातक की डिग्री आप मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त किए हो

 इसके अलावा हम आपको बता दें कि बैंक में नौकरी करने के लिए या बैंक के नौकरी पाने के लिए जो परीक्षाएं आयोजित करी जाती हैं उसमें मुख्यतः अंग्रेजी पर ज्यादा जोर दिया गया होता है साथ ही साथ मैथ के क्वेश्चन भी अच्छे पूछे जाते हैं इसके साथ रिजनिंग के भी सवाल पूछे जाते हैं सामान्य ज्ञान के प्रश्न होते हैं और एक लोकल भाषा में आपका ज्ञान जांचने के लिए सवाल पूछा जाता है

 अगर आपने b.a. में अंग्रेजी सब्जेक्ट लिया हुआ है तो यह आपको काफी मददगार करने वाला है बैंक की नौकरी पाने में |  क्योंकि आपने बीए करते समय मैथ नहीं पढ़ा होता है तो आपको b.a. करने के बाद मैथ की थोड़ी तैयारी करनी पड़ सकती है जिसके लिए आप कोचिंग कर सकते हैं सामान्य रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे कि आपकी तर्कशक्ति का परीक्षण हो सके तो इसके लिए भी आप कोचिंग कर सकते हैं या अगर अभी आप भी एक कर रहे हैं और आपका बैंक में ही जाने का इरादा है तो b.a. के साथ-साथ आप कोचिंग में नाम लिखवा करके अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं और कुछ सामान्य ज्ञान के प्रश्न होते हैं तैयारी तो इनकी भी करनी होती है परंतु यह सामान्य होते हैं तो इनकी तैयारी आप पढ़ाई के दौरान कर सकते हैं या पढ़ाई के दौरान थोड़ी बहुत हुई रहती है

अंततः मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि अगर अभी आप बीए कर रहे हैं या आपने b.a. कर लिया है और आपका मन है कि आप बैंक की नौकरी करें या बैंक में नौकरी पाएं तो इसके लिए आपको थोड़ी तैयारी मैथ की रिजनिंग की करती रहनी चाहिए क्योंकि योग्यता आपके पास हो गई है या कोई जाएगी परंतु होने वाले परीक्षा में आपको अच्छे अंक लाना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.