बचपन से ही हम यह पढ़ते आए हैं कि क्लास वन के बाद क्लास टू क्लास 3 ऐसे ही बढ़ते हुए क्लास 12 तक हम पढ़ाई करते हैं और इसी तरह लोगों का यह भी जानना होता है कि बीए के बाद कौन सा क्लास आता है तो देखिए मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि Ba एक स्नातक की उपाधि है और इसके बाद क्लास नहीं आता बल्कि अपनी इच्छा अनुसार और अपनी रूचि के अनुसार विषय के आधार पर बीए के बाद परास्नातक किया जाता है या फिर बीए के बाद टेक्निकल कोर्स किया जाता है जिससे नौकरी मिलने में आसानी होती है
आइए अधिक जानते हैं की बीए के बाद कौन सा कक्षा आता है यह कौन सा क्लास आता है ?
क्लास 8 तक की पढ़ाई सभी छात्रों के लिए सामान्य रूप से होती है जिसमें हिंदी इंग्लिश सामाजिक विज्ञान भूगोल विज्ञान गणित होते हैं जिससे बच्चों को सामान्यतः आगे के लिए तैयार किया जाता है या आगे की पढ़ाई के लिए सामान्यतः जानकारी दी जाती है परंतु देखा जाता है कि कक्षा नौ से उन्हें धीरे-धीरे विषयों के आधार पर कैटिगराइज किया जाता है जिससे वह किसी एक विषय के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सके और उस विषय के अच्छे वक्ता (जानकार) बन सके
ऐसा इसलिए भी किया जाता है क्योंकि सारे विषयों की जानकारी पूर्ण रूप से लेने में शायद जीवन ही कम पड़ जाए तब भी इंसान पूरी जानकारी नहीं ग्रहण कर सकता इसीलिए किसी एक विषय किसी एक कार्य के सुचारू रूप से संपन्न कर देना आगे चलकर के जीविका को प्राप्त करने के लिए किसी विषय मात्र अधिक जानकारी दी जाती है ताकि उस विषय से जुड़े कार्यों को वह छात्र अच्छे से संपन्न कर सके इसीलिए क्लास ट्वेल्थ के बाद विषय वार और छात्रों के रूचि के अनुसार विषयों के आधार पर अपने मनपसंद पढ़ाई के लिए और अपनी इच्छा अनुसार समाज में कुछ बनने के लिए विषयों को डिजाइन किया जाता है जो छात्र चुन सकता है
क्लास 12th के बाद बहुत से कोर्स है उन्हीं में से एक है b.a. जहां पर छात्र अपने मनपसंद विषय के ऊपर अधिक जानकारी प्राप्त करता है और इसी बी ए कोर्स के बाद वह अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए परास्नातक जैसे m.a. और पीएचडी जैसे कोर्स आगे करता है