ba ke baad kya aata hai |
अक्सर देखा गया है कि लोग कक्षा 12 तक की पढ़ाई को तो जानते हैं परंतु इसके आगे की पढ़ाई के बारे में उन्हें जानकारी होती है पर वह कंफ्यूज होते हैं ऐसे में लोगो का भी जानना होता है कि बीए के बाद क्या आता है मतलब बीए के बाद कौन सी पढ़ाई करी जाती है या कौन सी क्लास आती है
तो मैं आपको बता दूं कि बी ए के बाद अक्सर करके लोग m.a. की पढ़ाई करते हैं या यही जानते हैं कि बीए के बाद m.a. किया जाता है और उसी सब्जेक्ट से जो कि उन्होंने दिए में लिया परंतु ऐसा नहीं है बी ए करने के बाद बहुत से कोर्स है जिसमें प्रवेश लिया जा सकता है जैसे b.a. करने के बाद आप B.Ed कर सकते हैं डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं और आप नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हैं