अक्सर करके यह प्रश्न पूछा जाता है बच्चों के द्वारा की बीए के बाद क्या करें (BA ke baad kya kare ?) क्योंकि B.A. करने के बाद बहुत से कैरियर के ऑप्शन होते हैं जैसे कि आप आगे की पढ़ाई कर सकते हैं या फिर जॉब कर सकते हैं क्योंकि इस समय बहुत ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से या बहुत से कैरियर ऑप्शन होने की वजह से बच्चा भ्रमित रहता है और उसे ठीक तरीके से नहीं पता चल पाता कि उसके हिसाब से आगे क्या करना चाहिए इस पोस्ट में आज हम इस दुविधा को कम करने का जानकारी देंगे |
बीए के बाद क्या करें पूछने से पहले आप अपने आपको ठीक तरीके से समझे कि आप क्या चीज हैं और आप क्या कर सकते हैं और आप की स्थिति क्या है क्योंकि बीए के बाद क्या करना है किसी के कहने पर कर देना और कर लेना उतना उचित नहीं जितना कि खुद से अपनी स्थितियों को अपने को समझते हुए निर्धारित करना कि आप क्या करेंगे आगे |
मैं आपको दो से तीन ऐसे पॉइंट बताऊंगा जिस पर आप सोच विचार करके अपने लिए आगे का मार्ग तय कर सकते हैं |
पहला क्या आप पढ़ाई में आगे भी रुचि रखना चाहते हैं और आगे आपके परिवार का पढ़ाई को लेकर के साथ बना रहेगा कि नहीं क्योंकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ बच्चों के लिए पढ़ाई करने और अपने खर्चे चलाने हेतु परिवारिक आर्थिक सहयोग नहीं मिल पाता |
दूसरा अगर आपकी पढ़ाई में आगे की रुचि नहीं है और आपकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है और आपके ऊपर ही परिवार की जिम्मेदारियां आ रहे हैं |
तीसरा यह कि आपकी पढ़ाई और आपके परिवार की आर्थिक स्थिति दोनों ही सामान्य हैं |
अब जब आप ऊपर के तीन मुख्यता बिंदुओं में से अपने को निर्धारित कर लिए तो मैं आपको उनके उपाय सुझाव हेतु देना चाहूंगा अगर आपको अच्छा लगे आप सहमति बना सके तो आप मेरे सुझाव का पालन कर सकते हैं |
पहली स्थिति जब आपकी पढ़ाई में रुचि है और आपके परिवार के लोग भी आपका आर्थिक रूप से समर्थन कर रहे हो और आप पढ़ना चाहते हो तो आप जरूर आगे की पढ़ाई जैसे –
- एलएलबी
- M.a.
- डिप्लोमा कोर्सेज
- (आईएएस सिविल परीक्षा) की तैयारी
- पब्लिक रिलेशन कोर्सेज
- शिक्षक बनने की तैयारी
- होटल मैनेजमेंट
- पत्रकारिता
की पढ़ाई आगे कर सकते हैं और अपना उज्जवल भविष्य बना करके समाज का कल्याण और अपने लिए अच्छी आमदनी अच्छा व्यक्तित्व बना सकते हैं|
- ba ke baad ITI kar sakte hain
- ba ke baad software engineer kaise bane
- ba ke baad upsc exam de sakte hain
- BA ke baad bank job kar sakte hai
- ba ke baad kya aata hai
दूसरी स्थिति जब आपकी पढ़ाई में रुचि कम हो गई है और आपकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं कि आप को आगे बढ़ाने के साथ साथ आप के खर्चे परिवार की तरफ से देखे जाएं तो आपको निश्चित नौकरी की तलाश करनी चाहिए या बिजनेस करना चाहिए नौकरी के लिए आप दिए पढ़ने के साथ-साथ कुछ परीक्षाओं के फॉर्म भर सकते हैं जो आपको सरकारी नौकरी प्रदान करें या फिर आप प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं जैसे-
- डाटा एंट्री
- सेल्स एक्सक्यूटिव
- एलआईसी एजेंट
- इंश्योरेंस एजेंट
- असिस्टेंट
अभी यह करने के बाद अगर आप नौकरी करना चाहते हैं या आमदनी करना चाहते हैं और आपको कोई तरीका नहीं मिला तो आप खुद का भी बिजनेस व्यवसाय चालू कर सकते हैं जैसे खुद की कोचिंग चालू कर देना कोई दुकान खोल लेना या किसी सामान का उत्पाद करना या किसी तरीके की सर्विस उपलब्ध कराना क्योंकि यह बहुत बड़ा विषय है और तमाम अपार संभावनाएं हैं इसलिए मैं आगे इसके लिए पोस्ट लिखूंगा |
तीसरी स्थिति जब आपकी पढ़ाई और परिवार की आर्थिक स्थिति दोनों ही सामान्य हो और आपको बिल्कुल भी समझ में ना आ रहा हो कि आप नौकरी कर ले या की पढ़ाई करें तो आपको मैं एक सलाह देना चाहूंगा कि आप इन दोनों में से एक तवज्जो देते हुए कोई एक ऑप्शन आंख मूंदकर के जूस करें क्योंकि दुविधा आपको परेशान रखेगा और आपका समय बर्बाद करेगा आप यह मानकर चलें कि दोनों में से जो भी ऑप्शन आप सेलेक्ट करेंगे उसमें आप तहे दिल से काम करेंगे नहीं तो यह स्थिति जिसमें दोनों की संभावनाएं बराबर होती हैं हमने देखा है कि अक्सर लोग इसमें परेशान और उलझे रह जाते हैं कभी पढ़ाई पर ध्यान देने लगते हैं तो कभी नौकरी के लिए दौड़ने लगते हैं ऐसे में ना पढ़ाई अच्छे से हो पाती हो ना ही नौकरी अच्छी छुपाती है तो आपको मेरी सलाह रहेगी कि दोनों में से एक आप सुने और उस पर मन से काम करें |
बीए के बाद UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा दे सकते है ?
जी हाँ आप बीए करने के बाद सिविल सर्विस यूपीएससी की परीक्षा दे सकते है |
जो लोग बीए में पढ़ाई कर रहे हैं उनके मन में अक्सर करके यह दुविधा रहता है कि बीए के बाद क्या करें तो यह मेरा छोटा सा पोस्ट जो बहुत छोटा है बताया गया है कि आप कैसे अपनी दुविधा को दूर कर सकते हैं और एक सही चुनाव कर सकते हैं आगे भविष्य के अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आप भी कोई और दुविधा हो तो उसे भी हमें लिख करके जरूर बताएं |
बीए के बाद