B.a. की पढ़ाई करने छात्रों की एमबीए की पढ़ाई पूरी कर लेने वाले छात्रों  का एक सवाल यह भी उठता है कि b.a. करने के बाद क्या हुआ टीचर बन सकते हैं एक शिक्षक बन सकते हैं तो इसका एक सीधा सा जवाब है कि हां आप टीचर बन सकते हैं परंतु बीए के बाद तुरंत आप टीचर नहीं बन सकते बल्कि इसके लिए आपको B.Ed या D.El.Ed  करना होगा |

B.a. में पढ़ाई किए जाने वाले विषय के अनुसार अब B.Ed में भी विषय का चुनाव कर सकते हैं आपकी रूचि में हो साथ ही साथ B.Ed करने के बाद आपको TET का एग्जाम देना होगा और इस टेट के एग्जाम देने के बाद आप सेवन करने के बाद प्राइमरी लेवल के बच्चों को पढ़ाने के लिए आप योग्य हो जाते हैं

जिससे आप प्राइवेट स्कूलों में तो पढ़ाई सकते हैं साथ ही साथ सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए रिक्तियों के निकलने पर आप भी आवेदन कर सकते हैं और मेरिट के आधार पर कुछ स्टे्टों में परीक्षा के आधार पर आप का चुनाव टीचर हेतु किया जाता है

तो इस प्रकार अगर आप b.a. कर रहे हैं तो बीए के बाद बीएड की पढ़ाई करके आप टीचर बन सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.